आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया

आधार कार्ड बनाने के लिए कोई भी उम्र की सीमा नहीं है| कोई भी भारतीय निवासी आधार का नामांकन मुफ़्त मैं कर सकता है| आप भारत में कहीं भी, किसी भी स्थान पर नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र पे आधार कार्ड के पंजीकर्ण के लिए जा सकते हो|

आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया

तो आज हम आपको आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया से परिचित करेंगे| नीचे दिए गये आधार कार्ड बनाने की  प्रक्रियों का ध्यान से पालन करें|

आधार कार्ड कैसे बनाये – आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया

आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को aadhar panjikaran कहा जाता है| आधार कार्ड की पंजीकर्ण करने के लिए आप ऑनलाइन अपायंटमेंट ले सकते है, पर सभी आधार पंजीकर्ण केंद्र ऑनलाइन अपायंटमेंट लेने की सुविधा नहीं देते है| तो आपको यह जान लेना पड़ेगा की आपका नज़दीकी आधार कार्ड सेवा केंद्र ऑनलाइन अपायंटमेंट स्वीकार करता है या नहीं| तो यह पता करने के लिए आपको आधार कार्ड ऑनलाइन अपायंटमेंट पे क्लिक करना होगा|

अगर ऑनलाइन अपायंटमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो आप, प्रत्यक्ष नज़दीकीआधार कार्ड केंद्र पे आपका पंजीकर्ण करने के लिए जा सकते है, पर जाते समय आपका पहचान पत्र, पते का प्रमाण, यह सभ असली दस्तावेज़ फोटोकॉपी के साथ लेके जाना नहीं भूलना| अगर आपने ऑनलाइन अपायंटमेंट लिया है तो आपको यह सभ दस्तावेज़ फोटोकॉपी के साथ जिस समय पे आपने आपॉइंटमेंट लिया है उस समय आधार केंद्र पे पंजीकर्ण के लिए जाना होगा|

आपको अगर जानना है की कौन से पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण के दस्तावेज़ आप आधार कार्ड के पंजीकर्ण के लिए दे सकते हो तो आप यहा पे क्लिक कीजिए|

अगर आपके परिवार में किसी भी व्यक्ति के पास आवश्यक पहचान प्रमाण या पते का प्रमाण दस्तावेज़ नहीं है तो, घर के मुखिया का पहचान प्रमाण, पते का प्रमाण और उनकी आधार कार्ड या एनरोलमेंट स्लिप की कॉपी फॉर्म से लगा के आधार कार्ड के आवेदन के लिए परिचय कर सकते है|

अगर आपके परिवार में किसी के पास आवश्यक पहचान प्रमाण, या पते का प्रमाण दस्तावेज़ नहीं है तो आपको आधार कार्ड केंद्र के इंट्रोड्यूसर से मदत लेनी पड़ेगी|

आपको आधार कार्ड का आवेदन करने के लिए आधार एनरोलमेंट फॉर्म भरना पड़ेगा, यह फॉर्म आप आधार कार्ड केंद्र से ले सकते हो या फिर आप यह फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हो| अगर आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड करना है तो यहाँ पे क्लिक कीजिए|

आपको आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म पूरी तरह से भरके उसके साथ पहचान प्रमाण और पते का प्रमाण का फोटोकॉपी लगाना होगा|

यह आधार फॉर्म, दस्तावेज़ के साथ आपको आधार कार्ड केंद्र पे एनरोलमेंट ऑपरेटर को देना होगा|

आधार एनरोलमेंट ऑपरेटर आपका विवरण आधार सॉफ्टवेर में दर्ज करने लगेगा, आपको वो सब विवरण एनरोलमेंट ऑपरेटर टिक से दर्ज कर रहा है या नहीं यह जाँच करना होगा, आपको आपके सामने रखे हुवे स्क्रीन पे सभ विवरण दिख जाएगा | अगर कोई ग़लती है तो आपको उसी समय ऑपरेटर को बताना होगा, अगर सभ कुछ टिक है तो ऑपरेटर आपका फोटो, फिंगरप्रिंट, और आइरिस स्कॅन करेगा|

पंजीकर्ण समाप्त होने के बाद आपको आधार एनरोलमेंट स्लिप या पर्ची आपके हाथ में थामी जाएगी| आधार एनरोलमेंट पर्ची पे आपका विवरण और आधार एनरोलमेंट क्रमांक लिखा होगा ,यह पर्ची आपको संभाल के रखना होगा| जब आपका आधार कार्ड तैयार होगा तब आप यही आधार एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन दर्ज करके आपका आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है. और आप इसी नंबर से आपका आधार का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते है|

आप एक बार ही आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हो, अगर आप दोबारा आधार कार्ड के लिए आवेदन करेंगे तो आपका आधार अप्लिकेशन खारिज जो जाएगा|

आपका आधार कार्ड ३० से ६० दीनो के अंदर बन जाएगा, और आपको इसके बारे में SMS और email भी आ जाएगा| आपको आपका आधार कार्ड इंडिया पोस्ट द्वारा आपके पते पे भेज दिया जाएगा, और वो आपको ३ से ५ हफ्तों के अंदर मिल जाएगा|

अगर यह सब आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया आप ध्यान से पालन करोगे तो, आप आपका और आपकी परिवार का आधार कार्ड आसानी से बना लोगे|

1 thought on “आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया”

  1. आधार की इतनी अहमियत है की अब मेरे बच्चे भी मेरा मज़ाक बनाते हुए कहते हैं “मम्मी, आधार है तो सब सही है, बिन आधार सब निराधार|”

    Reply

Leave a Comment

five + twenty =

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.