• घर
  • गोपनीयता नीति
  • हमसे संपर्क करें
  • ब्लॉग

आधार कार्ड

जानिए सभ कुछ आधार कार्ड के बारे में|

आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें सभी तरीके यहाँ पे | Aadhar Card Download in Hindi

Last Updated on August 29, 2022 by Admin 1 Comment

अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या फिर अगर आपका आधार कार्ड अभी तक डाक द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है पर आपको SMS द्वारा संदेश पुष्टीकरणआया है की आपका आधार कार्ड बन चुका है, तो आप आपका आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है|

आधार कार्ड डाउनलोड

इ आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, aadhar card download karne ke liye आपके पास आधार एनरोलमेंट स्लिप या पर्ची होनी चाहिए. आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप पे आपका आधार कार्ड पंजीकर्ण की संख्या छपी होगी, तो आपको वही एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन दर्ज करके आपका आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आपके पास आपका आधार एनरॉल्मेंट आयडी नहीं है तो आप आधार नंबर से भी aadhaar nikal saktey hai|

Table of Contents

  • Aadhaar download karney ke उपयोग
  • आधार नंबर, ईआयडी या वीआयडी से आधार कार्ड डाउनलोड करने ka tarika
  • आधार कार्ड डाउनलोड app
  • आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन विथौत मोबाइल नंबर
  • नाम जन्मतिथि और पिन कोड से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

Aadhaar download karney ke उपयोग

  • आधार खो जाने पे तुरंत apna aadhar card डाउनलोड करें
  • आधार अपडेट किया है तो new aadhar card नये विवरण के साथ download kare
  • अपना आधार साथ लाना भूल गये है तो आधार कहा भी डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है

ऑनलाइन डाउनलोड किए हुए आधार कार्ड की मान्यता असली आधार कार्ड जो की आपको डाक द्वारा मिलता है उसी समान होगी|

इ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये प्रकक्रियायों का ध्यान से पालन करें|

आधार नंबर, ईआयडी या वीआयडी से आधार कार्ड डाउनलोड करने ka tarika

  • आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए, आपको आपकी आधार कार्ड की अक्नालेज्मेंट स्लिप या रेसिडेंट कॉपी सामने तैयार रखनी होगी|
  • आपके कंप्यूटर, लॅपटॉप या फोन के वेब ब्राउज़र से aadhar card download karne ki website uidai.gov.in पे चले जाइये
  • UIDAI के होमपेज पे पहुँचते ही आप डाउनलोड आधार ऑप्षन पे क्लिक कीजिए
  • डाउनलोड आधार पे क्लिक करते ही एक नया माय आधार का पेज खुलेगा
माय आधार
  • माय आधार के पेज में से आपको डाउनलोड आधार ऑप्षन पे क्लिक करना है
  • यह आपको इ आधार डाउनलोड के पेज पे लेके चला जाएगा
इ आधार डाउनलोड
  • E-Aadhaar पेज पे पहुँचते ही एक आधार डाउनलोड फॉर्म आपके सामने आ जाएगा, आपको पहले ऑप्षन से सेलेक्ट 12 डिजिट आधार नंबर /16 डिजिट वर्चुयल आयडी (वीआयडी) / 28 डिजिट एनरोलमेंट आयडी (इआयडी), इन में से कोई भी एक विकल्प चुनिए जो की आपके पास उपलब्ध है|
  • अगर आप आधार नंबर चुनते है तो आपको नीचे दिए गये जगह पे १२ अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करना होगा, अगर एनरोलमेंट आयडी चुनते है तो २८ अंकों का एनरोलमेंट नंबर जो की आपके एनरोलमेंट रिसीट पे है वो दर्ज करना होगा, और अगर आप वर्चुयल आयडी चुनते है तो आपको १६ अंकों वाला वर्चुयल आयडी नंबर दर्ज करना होगा|
  • अंक दर्ज करने के बाद आपको जो चित्र पे अक्षर या संख्या दिख रही है वह आपको नीचे दिए गये कॉलम में टिक से दर्ज करना होगा, बाद में आपको सेंड ओटीपी पे क्लिक करना होगा|
डाउनलोड ओटीपी
  • सेंड ओटीपी पे क्लिक करते ही आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे SMS द्वारा प्राप्त होगा, वह कोड आपको नीचे दिए गये एंटर OTP कॉलम में दर्ज करना होगा
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरिफाइ & डाउनलोड पे क्लिक कीजिए|
आधार कार्ड डाउनलोडिंग
  • वॅलिडेट & डाउनलोड बटन पे क्लिक करने पे आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा, डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड पीडीएफ खोलने के लिए आधार कार्ड पीडीएफ फाइल पे डबल क्लिक कीजिए|

डाउनलोड किया हुवा आधार फाइल ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको पता करना होगा की आपके कंप्यूटर पे अडोबी आक्रोबॅट पीडीएफ रीडर या फिर अन्य पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेर मौजूद है या नहीं, डाउनलोड किया हुआ आधार पीडीएफ फाइल खोलने के लिए आपको यह सॉफ्टवेर की ज़रूरत होगी| अगर यह सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर पे मौजूद नहीं है तो आप कृपया आक्रोबॅट पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेर डाउनलोड करके कंप्यूटर पे इनस्टॉल कर लीजिए|

आपको यह आधार कार्ड पीडीएफ फाइल खोलने के लिए आपके नाम का चार शब्ध बड़े अक्षर में और उसके साथ आपके जन्म का साल डालके खोलना होगा|

पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपका ई-आधार कार्ड पीडीएफ फाइल खुल जाएगा और आप उसका प्रिंट भी निकाल सकते है|

इस तरह आसानी से आप अपना आधार कार्ड, आधार नंबर, एनरोलमेंट या फिर ईआयडी से nikal सकते हैं|

आधार कार्ड डाउनलोड app

अगर आप मोबाइल एप के शौकीन है तो, यूआयडीआय आपको आधार एप से डाउनलोड करने का विकल्प भी देता है| तो चलिए जानते है किस तरह से आधार कार्ड app से डाउनलोड किया जा सकता है|

यूआयडीआय का अफीशियल आधार app है एम आधार (mAadhaar), आपको यह आधार एप डाउनलोड करने के लिए आपके फोन के एप स्टोर से एम आधार सर्च करना होगा|

सर्च करने के बाद आप यह एप आपके फोन पे इनस्टॉल कर लीजिए|

एप इनस्टॉल हो जाने के बाद, एम आधार एप ओपन कीजिए|

एम आधार एप पहली बार आपको परमिशन्स अनुरोध करेगा, आपको सभी परमिशन्स अनुमति (allow) करनी है|

एम आधार एप की होम स्क्रीन में से डाउनलोड आधार विकल्प पे टॅप कीजिए|

एम आधार होम स्क्रीन

अगले पेज पे आपको रेग्युलर आधार या मास्क्ड आधार से पसंदी चुननी होगी

अपनी पसंद चुनो

अगले पेज पे आपको आपके पास जो भी आधार के डीटेल्स है जैसे की आधार नंबर, वर्चुयल आयडी या एनरोलमेंट आयडी नंबर में से चयन करना होगा|

चयन करने के बाद आपको अगले पेज पे आपका आधार नंबर, वर्चुयल आयडी, या एनरोलमेंट आयडी जो भी आपके पिछले पेज पे चयन किया था वह विवरण आपको दर्ज करना है|

एम आधार डाउनलोड

नंबर दर्ज करने के बाद, नीचे दिए गये चित्र में जो भी अंक दिख रहे है वो आपको एंटर सेक्यूरिटी केप्चा के जगह दर्ज करके रिक्वेस्ट ओटीपी बटन पे टेप करना है|

आपको तुरंत आपके रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे ओटीपी कोड प्राप्त होगा, जो की आपको अगले पेज पे दर्ज करना है|

सत्यापित करना

आपको तुरंत आपके रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे ओटीपी कोड प्राप्त होगा, जो की आपको अगले पेज पे दर्ज करके वेरिफाइ बटन पे टेप कीजिए|

महत्वपूर्ण लेख

अगले पेज पे आधार की ईकॉपी किस तरह से खोला जाए इसके बारे में जानकारी होगी, और उस पेज के नीचे ही ओपन बटन होगा|

आधार डाउनलोड करने के लिए आपको ओपन बटन पे टेप करना होगा|

आधार ओपन

आपके फोन में जो भी पीडीएफ रीडर की एप है उस का चयन करके आधार ओपन कीजिए|

आधार ओपन करने के लिए आपको आपके आधार का पासवर्ड दर्ज करना होगा|

पासवर्ड डालने के बाद आप आपका आधार देख पाओगे और प्रिंट भी कर पाओगे|

आधार डाउनलोड

आधार कार्ड आपके फोन में डाउनलोड करने के लिए, जो तीन डॉट्स दिख रहे है उसपे टेप करके डाउनलोड ऑप्षन सेलेक्ट करके आपको आधार डाउनलोड करना है|

आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन विथौत मोबाइल नंबर

उपर दिए गये सभी तरीकों के लिए आपको apna aadhar download करने के लिए रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की और आधार एनरॉल्मेंट आयडी या आधार नंबर की ज़रूरत पड़ेगी| पर जिन लोगों के का आधार से मोबाइल नंबर रिजिस्टर्ड नहीं है या फिर जिन लोगों के पास अपना आधार नंबर या एनरॉल्मेंट नंबर मौजूद नहीं है, वह लोग किस तरह से अपना आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन विथौत मोबाइल नंबर कर सकते है यह हम आपको बताएँगे|

Bina Mobile Number ya Aadhaar Number ya enrolment id sey आप apna aadhar download online nahin कर सकते हैं| बल्कि अपना आधार बिना मोबाइल नंबर, एनरलमेंट नंबर या आधार नंबर निकलने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा|

आधार सेवा केंद्र में आपको आधार प्रिंटिंग सेवा का लाभ उठाना होगा, जो की एक भुगतान की गई सेवा हैं| अगर आपके पास आपका मोबाइल नंबर आधार से रिजिस्टर्ड नहीं हैं तो भी आप वहाँ से आपके naam se aadhar card निकलवा सकते है| आपके पास आपका आधार नंबर या फिर एनरॉल्मेंट नंबर ना होने पे भी आप यहाँ से आपका आधार प्रिंट निकलवा सकते है|

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको सेवा केंद्र पे आपको आपका आधार डीटेल्स यानी की आपका नाम, जन्म तिथि, बतानी होगी जिससे की ऑपरेटर आपका आधार ढूंड सके| यह सब डीटेल्स दर्ज करने के बाद ऑपरेटर आपका बिओमेट्रिक्स यानी की आपका फिंगरप्रिंट्स वेरिफिकेशन के लिए माँगेगा जिसे की पता चले की यह आधार आपका ही है|

वेरिफिकेशन सुसेस्सफुल होने के बाद आपको वहाँ ही तुरंत आधार का प्रिंट दिया जाएगा|

आपको इस सेवा का उपयोग करने के लिए लागू शुल्क का भुगतान करना होगा|

नाम जन्मतिथि और पिन कोड से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आज की तारिक़ में आधार कार्ड सभी जगह पे माँगा जाता है जैसे की बॅंक ख़ाता खोलने के लिए, ई-केवाईसी प्रोसेस के लिए, और अनेक सब्सिडी और योजना का आवेदन करने के लिए|

तो आज हम इस लेख में यह चर्चा करेंगे की अगर आपके पास अभी आपका आधार नामांकन संख्या या आधार संख्या उपलब्ध नहीं है और आपको उसी समय आपका भौतिक आधार कार्ड चाहिए तो कैसे करके आप नाम जन्म तिथि और पिन कोड से आधार कार्ड डाउनलोड करें यह बताने जा रहे है|

नाम जन्मतिथि और पिन कोड से आधार डाउनलोड करना मुनकीन नहीं है| पर नाम और रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल अड्रेस के मदद से आप आपका आधार नंबर या एनरॉल्मेंट आयडी पता कर सकते हैं|

  • तो आपका आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट नंबर पता करने के लिए आधार के वेबसाइट पे जाना होगा
  • आधार के वेबसाइट के होमपेज पे Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पे क्लिक करना होगा
रिट्रीव ईआयडी / आधार नंबर
  • माय आधार Retrieve Lost or Forgotten EID/UID की पेज पे पहुँचते ही आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर से कोई भी एक ऑप्षन सेलेक्ट कीजिए जो आपको पता करना है|
  • आगे आपको आपका पूरा नाम, ईमेल आयडी, या मोबाइल नंबर, जो आपने आधार कार्ड एनरोलमेंट के समय दिया था वही विवरण दर्ज करें|
  • बाद में जो चित्र में शब्ध दिखाई दे रहे है वह शब्ध एंटर Captcha Verification की जगह पे दर्ज कीजिए और सेंड ओटीपी पे क्लिक कीजिए|
रिट्रीव ई आयडी / आधार नंबर ओटीपी
  • आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी पे आपको वन टाइम पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा, वह कोड आपको एंटर ओटीपी की जगह पे दर्ज करके वेरिफाइ ऑटिपी बटन पे क्लिक कीजिए|
  • आपको आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट नंबर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी पे प्राप्त होगा|
  • तो आपने अभी आपका आधार या आधार एनरलमेंट आयडी बिना जन्मतिथि और पिन कोड, पर सिर्फ़ नाम से पता कर चुके है| तो आपको अभी आपका आधार डाउनलोड करने के लिए रेग्युलर डाउनलोड प्रोसेस जो की हमने आपको उपर लेख में बताया है उसका पालन करना होगा|

Filed Under: डाउनलोड

Comments

  1. Arjun Kumar says

    December 12, 2018 at 5:01 am

    Aadhar Card check

    Reply

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Recent Posts

सर्टिफिकेट फॉर आधार एनरोलमेंट अपडेट क्या हैं और इसे कैसे भरें | Certificate for Aadhaar Enrolment Update in Hindi

आधार कार्ड पीडीएफ फाइल के लिए पासवर्ड क्या है | Aadhaar Password in Hindi

घर बैठे ऑर्डर आधार रिप्रिंट सेवा का इस्तामाल करके आधार कॉपी कैसे पायें

नाम से खोजे आधार कार्ड

घर बैठे अपना आधार नंबर अपने रिलाइयन्स जिओ मोबाइल से ओटीपी द्वारा कैसे सत्यापित करें

Categories

  • अपडेट
  • डाउनलोड
  • प्रिंट
  • रजिस्ट्रेशन
  • लिंक

Copyright © 2016 · आधार कार्ड | Aadhaar Card · Sitemap · All trademarks & logos belongs to their respective owners