आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे सुधार करें

अगर आपके आधार कार्ड के विवरण में कोई भी ग़लतिया है, तो वह ग़लतियाँ आप ऑनलाइन ठीक कर सकते है| तो आज हम आपको आपके आधार कार्ड के विवरणों का करेक्षन कैसे करें इस बारें में हम आपको बताएंगे|

आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार करने का तरीका बहुत ही आसान है, अगर आपके आधार कार्ड का विवरण जैसे की नाम, पत्ता, जन्म तारिक़, पिन कोड, मोबाइल नंबर, या ईमैल आयडी ग़लत है तो, आप वह विवरण ऑनलाइन सिर्फ़ चन्द मिनिटो में टिक कर सकते हो|

आधार कार्ड ऑनलाइन सुधार करने का तरीका

आपका आधार कार्ड के ग़लतियों का सुधार करने के लिए आपके पास आपका आधार नंबर और रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना ज़रूरी है|

  • आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आधार सेल्फ़ सर्विस अपडेट पोर्टल (अपडेट आधार डीटेल्स ऑनलाइन) वेबसाइट पे यहाँ क्लिक करके जाइए|
Aadhaar Login
  • आपको आपका १२ अंकों का आधार नंबर एंटर युवर आधार नंबर की जगह पे डालिए और नीचे जो तस्वीर में शब्ध है वो दर्ज कीजिए और सेंड ओटीपी पे क्लिक कीजिए|
Login Aadhaar OTP
  • आपको ओटीपी कोड आपके मोबाइल नंबर पे एसएमएस द्वारा मिलेगा, अपपको वह ओटीपी कोड एंटर रिसीव्ड ओटीपी कोड की जगह डालना होगा और लॉगिन बटन पे क्लिक कीजिए|
  • अगले स्क्रीन पे आपको फील्ड्स सेलेक्ट करनी होगी जो की आपको टिक करनी है जैसे की नाम, लिंग, जन्म तारिक़, पत्ता, मोबाइल नंबर, या ईमेल आयडी| इसमे से आप सब डीटेल्स सेलेक्ट कीजिए जो की आपको सुधारनी है|
Fields to Update Aadhaar
  • अपडेट डीटेल्स फील्ड्स सेलेक्ट करने के बाद सब्मिट बटन पे क्लिक कीजिए|
Enter Data for Update Aadhaar
  • अगले पेज पे आपको आपने जो डीटेल्स अपडेट करने के लिए फील्ड्स सेलेक्ट किया है, उसके अनुसार आपको नयी सही डीटेल्स दर्ज करनी होगी, जैसे की आपका नाम, लिंग, पत्ता, मोबाइल नंबर, ईमेल आयडी|
  • यह सब डीटेल्स सही दर्ज करने के बाद आपको सब्मिट अपडेट बटन पे क्लिक कीजिए|
Review Aadhaar Update
  • अगले पेज पे आपको दर्ज की हुवी डीटेल्स एक बार रिव्यू करनी होगी, अगर दर्ज की हुवी सभी डीटेल्स सही है तो, आय कन्फर्म डॅट आय हॅव रेड द इन्फर्मेशन प्रोवाइडेड बाइ मी तो UIDAI आंड इन्फर्मेशन कंटेंड हीरिन इस ट्रू, करेक्ट, आंड आक्युरेट पे क्लिक कीजिए और प्रोसीड बटन पे क्लिक कीजिए|
Aadhaar Update Documents
  • आगे आपको आपका पहचान पत्र, पत्ता पत्र, और जन्म पत्रिका जो की आपने अपडेट करने के लिए दर्ज किया है उसके अनुसार अपलोड कीजिए और सब्मिट बटन पे क्लिक कीजिए|

नीचे सभि वैध पहचान प्रमाण पत्र और पत्ते का प्रमाण पत्र दस्तावेज़ों की सूची दी गयी है, आप इस सूची के अनुसार यह कोई भी दस्तावेज़ अपलोड कर सकते है|

पहचान प्रमाण पत्र के दस्तावेज़ सूची

पासपोर्ट

पॅन कार्ड

राशन कार्ड

मतदाता पहचान कार्ड

ड्राइविंग लाइसेन्स

सरकारी फोटो पहचान पत्र

नरेगा जॉब कार्ड

मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान के फोटो पहचान पत्र

हतियरों के लाइसेन्स

फोटो बॅंक एटीएम कार्ड

फोटो क्रेडिट कार्ड

पेन्षन फोटो कार्ड

स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

किसान फोटो पासबुक

CGHS/ECHS कार्ड

डाक संबंदित विभाग द्वारा निर्गत फोटो युक्त पता का कार्ड

राजपत्रित पधाधिकारी / तहलसिलदार द्वार लेटरहेड पर निर्गत पहचान पत्र

राज्य द्वारा निर्गत विकलांगता ID कार्ड/ अपंगता चिकित्सा प्रमाण पत्र

ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा निर्गत किया गया फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र

पता प्रमाण पत्र के दस्तावेज़ सूची

पासपोर्ट

बॅंक स्टेट्मेंट/ पासबुक

डाक ख़ाता स्टेट्मेंट/ पासबुक

राशन कार्ड

मतदाता पहचान कार्ड

ड्राइविंग लाइसेन्स

सरकारी फोटो पहचान पत्र

बिजली बिल (३ माह से पुराना नहीं)

पानी का बिल (३ माह से पुराना नहीं)

टेलिफोन बिल (३ माह से पुराना नहीं)

क्रेडिट कार्ड स्टेट्मेंट

बीमा पॉलिसी

बॅंक के लेटरहेड पर हस्ताक्षर किया हुआ फोटो युक्त पत्र

पंजीकृत कंपनी के लेटरहेड पर निर्गत किया हुआ फोटो हस्ताक्षर युक्त पत्र

मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान के लेटरहेड पर निर्गत हुआ फोटो हस्ताक्षर युक्त पत्र

नरेगा जॉब कार्ड

हतियरों के लाइसेन्स

पेन्षन फोटो कार्ड

स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

किसान फोटो पासबुक

CGHS/ECHS कार्ड

ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा निर्गत किया गया फोटो युक्त पता प्रमाण पत्र

मंत्री / विधायक/ राजपत्रित पदाधिकारी/ तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर निर्गत किया गया फोटो युक्त पता प्रमाण पत्र

आयकर मूल्यांकन आदेश

वाहन पंजीकर्ण प्रमाण पत्र

पंजीकृत बिक्री/ पता / किराया का अनुबंध

डाक संबंदित विभाग द्वारा निर्गत फोटो युक्त पता का कार्ड

राज्य सरकार द्वारा निर्गत किया गया फोटो युक्त जाती अधिवास प्रमाण पत्र

राज्य द्वारा निर्गत विकलांगता ID कार्ड/ अपंगता चिकित्सा प्रमाण पत्र

गॅस कनेक्षन बिल

पति/ पत्नी का पासपोर्ट

पिता/ माता का पासपोर्ट

जन्म पंजीकर्ण, नगरपालिका या अन्य अधिसूचित स्थानिय शासन संख्या जैसे प्रखंड, तहसील, आदि द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र

संबंध प्रमाण पत्र का दस्तावेज़

राशन कार्ड

नरेगा जॉब कार्ड

CGHS/ECHS/ ESIC कार्ड

पेन्षन फोटो कार्ड

मेडिकल कार्ड

आर्मी कॅंटीन कार्ड

पासपोर्ट

जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज़

जन्म का प्रमाण पत्र

माध्यमिक विधयालय प्रमाण पत्र

पासपोर्ट

ग्रूप A राजपत्रित पधदिकरी द्वारा लेटरहेड पर निर्गत किया गया जन्म का प्रमाण पत्र

  • डॉक्युमेंट्स अपलोड करने के बाद आपको सब्मिट बटन पे क्लिक करना होगा|
Aadhaar Update BPO
  • अगले पेज पे आपको बीपियो सर्विस प्रवाइडर चुनना होगा, आप दिए गये लिस्ट में से कोई भी बीपियो सर्विस प्रवाइडर सेलेक्ट कीजिए जिसका आवरेज रिकवेस्ट प्रोसेसिंग टाइम अक्चा है|
  • बीपियो सर्विस प्रवाइडर सेलेक्ट करने के बाद सब्मिट बटन पे क्लिक कीजिए|
Update Aadhaar Complete
  • अगले स्क्रीन पे आपको आपका अपडेट रिकवेस्ट कंप्लीट हो गया है ऐसे मेसेज दिख जाएगा, और अपडेट रिकवेस्ट नंबर भी मौजूद होगा| आप उसका प्रिंट ले सकते है या फिर डाउनलोड करके कंप्यूटर पे स्टोर कर सकते है|
  • अपडेट रिकवेस्ट नंबर आपको भविश्य में आपको आपका अपडेट रिकवेस्ट ट्रॅक करने में सहयता होगी|
  • यह प्रोसेस तकरीबन दो से चार हफ्ते बाद प्रोसेस हो जाएगा| आपका आधार अपडेट रिकवेस्ट प्रोसेस हो जाने के बाद आपको आपके मोबाइल नंबर पे मेसेज आ जाएगा|

इस तरीके से आप आसानी से आपका आधार कार्ड का सुधार ऑनलाइन कर सकते है|

4 thoughts on “आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे सुधार करें”

    • नमस्ते सुभाष समजदार!

      यदि आप अपने ई-आधार पर ‘वेलिडिटी अननोन’ आइकन देखते हैं तो आपको डिजिटल हस्ताक्षर वॅलिडेट करना होगा।

      Reply
  1. मेरा आधारकार्ड 2011 में जनरेट हुआ है. उस वक्त मेरी तबियत ठीक थी. जब मैने आधार कार्ड को मेरी पेन्शन से लिंक करना चाहा तो मेरे fingerprint match नही होने से लिंक नही हुआ.इस दरम्यान मुझे paralysis का attack आया और उसमे मेरा शरीर का बाया भाग काम करना बंद हो गया. फिर भी मै अपने biometric data को अपडेट करने कें लिये सेंटर गया लेकीन मेरा update successful नही हुआ.

    मेरी दिक्कत ये है की मेरा बाया हाथ उपर नही उठता है और मेरे बाये हाथ कि मुठ्ठी नही खुलती. जिसकी वजह से मै बाये हाथ कें fingerprint अपडेट नही करा सकता.और उस भाग का फोटो भी नही ले सकता(बाया हाथ उपर न उठने से) मै मेरे आधारकार्ड का अपडेशन(बायोमेट्रिक) करने कें लिये क्या करू? कृपया मार्गदर्शन करे. मेरे पास disability certificate है
    मेरा नाम: विलास खापरे

    Reply
    • नमस्ते विलास खापरे जी!

      हमें खेद हें की आप इस अवस्था से गुजर रहे हैं, और अपने आधार के fingerprint अपडेट करने के लिए दिखत का सामना कर रहे हैं| में आपको सुझाना चाहूँगा की जब आप आधार एनरलमेंट सेंटर पे आपका फिंगरप्रिंट अपडेट करने के लिए जाते हो तभी आप एनरलमेंट ऑपरेटर को यह बताइए की

      आपका बाया हाथ उठ नहीं रहा और इस कारण आप आपका बाया हाथ exception में डालना चाहते हैं|

      आधार ऑपरेटर आपका बाया हाथ आधार सॉफ्टवेर में exception mark करेगा और सिर्फ़ आपके दाया हाथ का फिंगरप्रिंट्स कॅप्चर करेगा, डिसेबिलिटी दिखाने के लिए वो आपका एक अतिरिक्त फोटो लेगा जिसमे आपके साथ आपका बाया हाथ का भी फोटो आएगा|

      Reply

Leave a Comment

thirteen − four =

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.