आधार कार्ड बैंक खाते से कैसे जोड़े

अपना आधार कार्ड बैंक खाते से जोड़ना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया हैं| आधार कार्ड बॅंक खाते से जोड़ने से आप भारत सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे की अगर आपने आपका आधार कार्ड बॅंक अकाउंट से जोड़ा हैं तो आपका गॅस सिलिंडर की सब्सिडी डीबीटीएल अंतर्गत आपके बॅंक अकाउंट में प्रत्यक्ष क्रेडिट हो जाएँगे|

तो आपको भारत सरकार द्वारा सभी योजनाओं का लाभ उठाना हैं तो आपको जल्द से जल्द आपके बॅंक खाते से आधार कार्ड जोड़ना चाहिए|

तो आज हम आपको इस लेख में आधार कार्ड बैंक खाते से कैसे जोड़े यह संक्षिप्त करेंगे|

आप आपका आधार कार्ड आपके बॅंक खाते से ऑनलाइन या ऑफ़लाइन प्रत्यक्ष बॅंक में जाके जोड़ने के लिए आवेदन दे सकते हैं, तो आज हम आपको इस लेख यह दोनों प्रक्रिया बताने जा रहे है|

ऑनलाइन प्रक्रिया: आधार कार्ड बैंक खाते से कैसे जोड़े

  • अगर आपको बिना बॅंक में जाके घर बैठे आधार कार्ड बॅंक खाते से जोड़ना है तो, आपको आपके बॅंक के अनुसार संबंधित इंटरनेट बॅंकिंग अकाउंट से लॉगिन होके आप आपका आधार नंबर अपने बॅंक खाते से जोड़े| इंटरनेट बॅंकिंग अकाउंट मैं लॉगिन हो जाने के बाद आप अपडेट आधार कार्ड डीटेल्स या आधार कार्ड सीडिंग ऑप्षन पे क्लिक करके आप आपना आधार कार्ड बॅंक खाते से ऑनलाइन तुरंत लिंक कर सकते है|
  • आपने आपका आधार नंबर बॅंक खाते से जोड़ने का निवेदन सब्मिट करने के बाद, बॅंक आपका आधार डीटेल्स सत्यापित करेगा और एक बार यह सत्यापन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाने के बाद आपको मोबाइल नंबर और ई-मैल आयडी पे सूचित किया जाएगा|

ऑफलाइन प्रक्रिया: आधार कार्ड बैंक खाते से कैसे जोड़े

  • अगर यह ऑनलाइन आधार कार्ड बॅंक खाते से जोड़ने की प्रक्रिया आप के लिए आरामदायक नहीं है या फिर आपके पास इंटरनेट बॅंकिंग सुविधा सक्रिय नहीं है तो आपको ऑफलाइन प्रक्रिया उपयोग करनी पड़ेगी|
  • आधार कार्ड बैंक खाते से ऑफलाइन जोड़ने के लिए आपको आपके बॅंक में जाना होगा और आधार टू बॅंक अकाउंट सीडिंग फॉर्म भरके बॅंक को सब्मिट करना होगा| आप यह आधार टू बॅंक अकाउंट सीडिंग फॉर्म ऑनलाइन आपके संबंधित बॅंक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है|
  • आधार कार्ड बैंक खाते से ऑफलाइन जोड़ने के लिए आपको आपके बॅंक में जाना होगा और आधार टू बॅंक अकाउंट सीडिंग फॉर्म भरके बॅंक को सब्मिट करना होगा| आप यह आधार टू बॅंक अकाउंट सीडिंग फॉर्म ऑनलाइन आपके संबंधित बॅंक वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते है|

इस तरह आप आसानी से आधार कार्ड बैंक खाते से ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रिया से जोड़ सकते है|

Leave a Comment

seventeen − eleven =

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.