आधार कार्ड के गलतियों का सुधार डाक द्वारा कैसे करें

अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी गलती है तो आप उसमे सुधार ला सकते है| तो आज हम आपको इस लेख में यह बताने जा रहे है की आप कैसे आपका आधार कार्ड का विवरण का सुधार डाक द्वारा ऑफलाइन कर सकते है|

अगर आपके आधार कार्ड में कोई भी विवरण जैसे नाम, लिंग, जन्म तारिक़, पता, ईमैल या मोबाइल नंबर ग़लत है तो आप यह सब विवरण आसानी से सुधार सकते है|

तो अब डाक के मध्यम से आधार कार्ड के गलतियों का सुधार कैसे करते है इसके बारें में पता करते है| नीचे दिए गये आधार कार्ड के गलतियों का सुधार डाक द्वारा कैसे करते है इन कदमों का ध्यान से पालन करें|

आधार कार्ड के गलतियों का सुधार करने के लिए आपको इंटरनेट की ज़रूरत नहीं पड़ेगी| क्यों की हम आपको डाक द्वारा आधार कार्ड कैसे अपडेट करते है यह दिखाएँगे, और इसमें आपको सिर्फ़ आधार कार्ड अपडेट फॉर्म भरके डाक द्वारा भेजना होगा|

आधार कार्ड के गलतियों का सुधार डाक द्वारा करने की प्रक्रिया

  • आधार कार्ड के ग़लतियों का सुधार करने का निवेदन करने के लिए नीचे दिए गये आधार पंजीकर्ण / सुधार फॉर्म डाउनलोड करें या फिर यहाँ पे क्लिक कीजिए.
Aadhaar Update Form Hindi
  • आधार डेटा अपडेट/ करेक्ट फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट ले लीजिए और फॉर्म को पूरी तरह से साफ साफ अक्षरों में भरे, फॉर्म पे आपका मोबाइल नंबर भरना मत भूलिए.
  • मोबाइल नंबर सत्यापन के लिए उपयोग किया जा सकता है, और आधार कार्ड के गलतियों का सुधार की स्थिति भी आपको SMS द्वारा सूचित किया जाएगा इसीलिए मोबाइल नंबर डालना अनिवार्य है|
  • अगर आप मोबाइल नंबर दर्ज किए बिना आधार अपडेट फॉर्म डाक द्वारा भेजते है तो आपके आधार कार्ड के गलतियों का सुधार का आवेदन खारिज कर दिया जाएगा| साथ में आपको यह भी ध्यान देना है की आपने आपकी स्थानीय भाषा में आपका विवरण, जो की फॉर्म पे दाईं ओर है वह भी ठीक से भरा है|
  • जो गलतियों का सुधार करने के लिए आपने फॉर्म पे विवरण दर्ज किया है उसी आधार अनुसार आपको वैध पहचान प्रमाण पत्र और पत्ते का प्रमाण पत्र दस्तावेज़ का फोटोकॉपी लगाना होगा| नीचे सभि वैध पहचान प्रमाण पत्र और पत्ते का प्रमाण पत्र दस्तावेज़ों की सूची दी गयी है, आप इस सूची के अनुसार यह कोई भी दस्तावेज़ फॉर्म के साथ लगा सकते है|

पहचान प्रमाण पत्र के दस्तावेज़ सूची

पासपोर्ट

पॅन कार्ड

राशन कार्ड

मतदाता पहचान कार्ड

ड्राइविंग लाइसेन्स

सरकारी फोटो पहचान पत्र

नरेगा जॉब कार्ड

मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान के फोटो पहचान पत्र

हतियरों के लाइसेन्स

फोटो बॅंक एटीएम कार्ड

फोटो क्रेडिट कार्ड

पेन्षन फोटो कार्ड

स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

किसान फोटो पासबुक

CGHS/ECHS कार्ड

डाक संबंदित विभाग द्वारा निर्गत फोटो युक्त पता का कार्ड

राजपत्रित पधाधिकारी / तहलसिलदार द्वार लेटरहेड पर निर्गत पहचान पत्र

राज्य द्वारा निर्गत विकलांगता ID कार्ड/ अपंगता चिकित्सा प्रमाण पत्र

ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा निर्गत किया गया फोटो युक्त पहचान प्रमाण पत्र

पता प्रमाण पत्र के दस्तावेज़ सूची

पासपोर्ट

बॅंक स्टेट्मेंट/ पासबुक

डाक ख़ाता स्टेट्मेंट/ पासबुक

राशन कार्ड

मतदाता पहचान कार्ड

ड्राइविंग लाइसेन्स

सरकारी फोटो पहचान पत्र

बिजली बिल (३ माह से पुराना नहीं)

पानी का बिल (३ माह से पुराना नहीं)

टेलिफोन बिल (३ माह से पुराना नहीं)

क्रेडिट कार्ड स्टेट्मेंट

बीमा पॉलिसी

बॅंक के लेटरहेड पर हस्ताक्षर किया हुआ फोटो युक्त पत्र

पंजीकृत कंपनी के लेटरहेड पर निर्गत किया हुआ फोटो हस्ताक्षर युक्त पत्र

मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान के लेटरहेड पर निर्गत हुआ फोटो हस्ताक्षर युक्त पत्र

नरेगा जॉब कार्ड

हतियरों के लाइसेन्स

पेन्षन फोटो कार्ड

स्वतंत्रता सेनानी फोटो कार्ड

किसान फोटो पासबुक

CGHS/ECHS कार्ड

ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा निर्गत किया गया फोटो युक्त पता प्रमाण पत्र

मंत्री / विधायक/ राजपत्रित पदाधिकारी/ तहसीलदार द्वारा लेटरहेड पर निर्गत किया गया फोटो युक्त पता प्रमाण पत्र

आयकर मूल्यांकन आदेश

वाहन पंजीकर्ण प्रमाण पत्र

पंजीकृत बिक्री/ पता / किराया का अनुबंध

डाक संबंदित विभाग द्वारा निर्गत फोटो युक्त पता का कार्ड

राज्य सरकार द्वारा निर्गत किया गया फोटो युक्त जाती अधिवास प्रमाण पत्र

राज्य द्वारा निर्गत विकलांगता ID कार्ड/ अपंगता चिकित्सा प्रमाण पत्र

गॅस कनेक्षन बिल

पति/ पत्नी का पासपोर्ट

पिता/ माता का पासपोर्ट

जन्म पंजीकर्ण, नगरपालिका या अन्य अधिसूचित स्थानिय शासन संख्या जैसे प्रखंड, तहसील, आदि द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र

संबंध प्रमाण पत्र का दस्तावेज़

राशन कार्ड

नरेगा जॉब कार्ड

CGHS/ECHS/ ESIC कार्ड

पेन्षन फोटो कार्ड

मेडिकल कार्ड

आर्मी कॅंटीन कार्ड

पासपोर्ट

जन्म प्रमाण पत्र दस्तावेज़

जन्म का प्रमाण पत्र

माध्यमिक विधयालय प्रमाण पत्र

पासपोर्ट

ग्रूप A राजपत्रित पधदिकरी द्वारा लेटरहेड पर निर्गत किया गया जन्म का प्रमाण पत्र

  • फॉर्म भरने के बाद, फॉर्म और दस्तावेज़ों के फोटोकॉपी पे खुद हस्ताक्षर करके एक एन्वेलप में डालके पैक कीजिए और उसे भारत डाक द्वारा नीचे दिए गये पत्ते पे भेज दीजिए|

Address 1:

UIDAI

Post Box No. 10, Chhindwara,

Madhya Pradesh – 480001, India

OR

Address 2:

UIDAI

Post Box No. 99, Banjara Hills,

Hyderabad – 500034, India

  • एक बार आपका आधार कार्ड के गलतियों का सुधार का आवेदन संसाधित होने के बाद आपके मोबाइल पे SMS आ जाएगा की आपके आधार कार्ड के गलतियों का सुधार का आवेदन संसाधित हो गया है.

अगर आपने आपके नाम, पता, जन्म तारिक़, या लिंग की गलतियों का सुधार का आवेदन किया है तो आपको आधार लेटर डाक द्वारा आपके पत्ते पे मिल जाएगा. अगर किसी भी कारण आपको आधार लेटर नहीं मिलता है तो आप आपका सुधार किया हुवा आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.

अगर आपका आधार गलतियों का सुधार का आवेदन अस्वीकार होता है तो नीचे दिए गये कारणों के कारण हुवा होगा|

  1. ग़लत पहचान प्रमाण पत्र या पता प्रमाण पत्र
  2. दस्तावेज़ खुद हस्ताक्षर नहीं किया
  3. लिप्यंतरण में ग़लती
  4. ग़लत मोबाइल नंबर
  5. दस्तावेज़ आवेदक के नाम का नहीं होना

Leave a Comment

twelve + 18 =

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.