आधार कार्ड अपने बॅंक खाते से जुड़ा होना इन दिनों बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है| आधार कार्ड नंबर बॅंक अकाउंट से जुड़े होने से आप सरकार द्वारा अनेक योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं|
पर उसके लिए आपका आधार नंबर आपके बॅंक खाते से जुड़ा होगा अनिवार्य है| तो आज हम आपको अगर आपने आपका आधार नंबर बॅंक खाते से जोड़ने के लिए निवेदन किया है तो आप आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्थिति की जांच कैसे करें यह बताने जा रहे हैं|
प्रक्रिया: अपना आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्थिति की जांच कैसे करें
- अपना आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्थिति की जांच करने के लिए आधार कियोस्क वेबसाइट पे यहाँ क्लिक करके जाइए|
- चेक युवर आधार एंड बॅंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस की पेज पे आपको आधार नंबर की जगह पे आपको आपका १२ अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करके नीचे जो चित्र में शब्ध दिखाई दे रहे हैं वो नीचे दिए गये जगह पे दर्ज कीजिए और चेक स्टेटस बटन पे क्लिक कीजिए|
- अगले पेज पे आपको आपका आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्थिति दिखाएगा| अगर आपका आधार नंबर बॅंक अकाउंट से जुड़ा हुवा है तो बॅंक ख़ाता आपके आधार से जुड़ा है करके दिखाएगा और अगर आपका आधार नंबर कोई भी बॅंक खाते से जुड़ा नहीं हैं तो युवर आधार इस नोट लिंक्ड टू अ बॅंक करके स्टेटस दिखाई देगा|
इस तरह आप आसानी से आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्थिति की जांच कर सकते है|