हमने आपको हमारे पिछले आर्टिकल में आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया बताई थी, एक बार आधार कार्ड नामांकन करने के बाद आपको आपका आधार कार्ड मंजूर और वितरित होने मैं १ से ३ माह लगते है| तो इस समय दौरान आप आपके आधार कार्ड के पंजीकरण की स्थिति कैसे जाने यह हम आपको इस लेख मैं बताने जा रहे हैं|
यह लेख आधार कार्ड के पंजीकरण की स्थिति कैसे जाने उन लोगों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा जीन लोगों का आधार कार्ड १ से ३ माह तक प्रतीक्षा करने पर भी मंजूर और वितरित नहीं हुआ हैं| तो वह लोग आसानी से आधार कार्ड की स्थिति जान सकते है|
प्रक्रिया: आधार कार्ड के पंजीकरण की स्थिति कैसे जाने
आपके आधार कार्ड नामांकन के बाद आपको आधार कार्ड अक्नालेज्मेंट रिसीट दी जाती हैं, वह रिसीट मैं आपका आधार एनरोलमेंट नंबर, समय के साथ मौजूद होगा| वह आधार एनरोलमेंट नंबर से आप आपके आधार कार्ड के पंजीकरण की स्थिति आसानी से जान सकते हैं|
तो नीचे दिए गये आधार कार्ड के पंजीकरण की स्थिति कैसे जाने यह प्रक्रिया का ध्यान से पालन करें|
- आधार कार्ड के पंजीकरण की स्थिति जानने के लिए आपके वेब ब्राउज़र से चेक आधार स्टेटस UIDAI के वेबसाइट पे यहाँ क्लिक करके जाइए|
- चेक आधार स्टेटस की पेज पे आपको एनरोलमेंट आयडी के जगह पे आपका १४ अंकों वाला आधार एनरोलमेंट नंबर जो आपके आधार एनरोलमेंट रिसीट पे मौजूद हैं वह नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद डेट और टाइम जो आपके आधार एनरोलमेंट रिसीट पे लिखा हैं वह दर्ज करना होगा|
- नीचे जो चित्र मैं शब्ध दिखाई दे रहे हैं वह शब्द नीचे दिए गये जगह पे दर्ज करके चेक स्टेटस बटन पे क्लिक करना होगा|
- अगले पेज पे आपको आपके आधार कार्ड के पंजीकरण की स्थिति दिखाई देगा|
इस तरह आप आसानी से आपके आधार कार्ड के पंजीकरण की स्थिति जान सकते हैं|