ई-आधार जो की आप आधार पोर्टल से डाउनलोड करतें हैं वह समान रूप से भौतिक आधार पत्र जो डाक से मिलता है उसी तरह मान्य है। यदि आपको आधार कार्ड लेटर जो की डाक के मध्यम से आपको पहुँचाया जाता है, वह नहीं मिलता है तो आप ऑनलाइन आपका आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है, और आपको अगर आपका आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में जानना है तो आप यहाँ पे क्लिक कीजिए|
अगर आपने पहले से ही आधार पोर्टल से अपने ई-आधार पीडीएफ डाउनलोड कर चुके है, और आपको आपका डाउनलोड किया हुवा ई-आधार कार्ड पीडीएफ खोलने में दिकत आ रही है तो यह लेख आपको बहुत ही महत्वपूर्ण होगा| जब आप आपका डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड खोलते है तो आपको वह हर बार पासवर्ड दर्ज करने की लिए बोलेगा, और यह पासवर्ड क्या दर्ज करना है इस बारे में सभी लोगों को मालूम नहीं होगा|
Table of Contents
Aadhaar Password Kya Hota Hai
सभि लोगों के ई-आधार पीडीएफ फाइल हमेशा सुरक्षा कारणों और गोपनीयता के लिए पासवर्ड से सुरक्षित होते हैं क्योंकि आपके आधार कार्ड में आपकी संवेदनशील व्यक्तिगत विवरण होती है| पर जो आधार कार्ड जिसका है वह आसानी से पासवर्ड डालके अनलॉक कर सकता हैं, क्यूंकी वह पासवर्ड आपके व्यक्तिगत विवरण से संबंधित है। नीचे दिए हुए आधार कार्ड पीडीएफ फाइल कैसे ओपन करते हैं की प्रक्रिया का पालन करें|
हाल ही में यूआईडीएआई ने ई-आधार का पासवर्ड प्रारूप परिवर्तन किया है| पुराने पासवर्ड से आप अभी आपका नया डाउनलोड किया हुवा ई-आधार खोल नहीं पाएँगे क्योंकि वह पासवर्ड बदल गया हैं|
सभी मौजूदा डाउनलोड किए गए ई-आधार पत्र पीडीएफ को उसी पुराने पासवर्ड का उपयोग करके अनलॉक किया जा सकता है,लेकिन नए डाउनलोड किए गए ई-आधार पीडीएफ को यूआईडीएआई द्वारा निर्धारित किया गया नया पासवर्ड दर्ज करके ही खोला जा सकता है।
तो आप जबी आपका ई-आधार पीडीएफ लेटर डाउनलोड करेंगे तभी आपको वह खोलने के लिए नया पासवर्ड दर्ज करना होगा|
आधार कार्ड खोलने के लिए नया पासवर्ड क्या हैं (aadhaar password kya hota hai), यह हमने नीचे समझाया हैं|
ई-आधार का नया पासवर्ड (New e-Aadhaar Password)
ई-आधार पीडीएफ खोलने के लिए आपको, आपके नाम का प्रथम ४ अक्षर और वर्ष capital letters में दर्ज करना होगा| उदाहरण के लिए आप नीचे दिए गये नमूने का पालन करें|
उदाहरण १ | उदाहरण २ | उदाहरण ३ | उदाहरण ४ |
---|---|---|---|
Name: AKASH KUMAR | Name: ARSHI KHAN | Name: R. KUMAR | Name: RIA |
Year of Birth: 1995 | Year of Birth: 1990 | Year of Birth: 1980 | Year of Birth: 1988 |
Password: AKAS1995 | Password: ARSH1990 | Password: R.KU1980 | Password: RIA1988 |
इस तरह आप आसानी से यह नया पासवर्ड दर्ज करके आपका ई-आधार कार्ड पीडीएफ फाइल अनलॉक कर सकते हैं|
आधार कार्ड पीडीएफ फाइल खोलने का पुराना पासवर्ड क्या है?
सबसे पहले जो आधार कार्ड पीडीएफ फाइल डाउनलोड की है वो आपको अडोबी पीडीएफ रीडर से खोलना है, ई-आधार कार्ड पीडीएफ फाइल खुलते ही वो आपको पासवर्ड दर्ज करने के लिए बोलेगा|
आपका आधार पीडीएफ खोलने के लिए पासवर्ड होगा आपका पते का डाक पिन कोड, यह पिन कोड पासवर्ड की जगह दर्ज करके ओके बटन पे क्लिक करना| (यदि आप अपना पिन कोड याद नहीं कर पा रहे हैं तो आप आधार कार्ड पावती पर्ची जो आप आधार कार्ड के लिए पंजीकरण के बाद प्रदान किया गया वह जांच ले)
और आपका आधार पीडीएफ फाइल खुल जाएगा, अब आप आपका आधार कार्ड का प्रिंट लेके कहीं भी उपयोग कर सकते है|
जब भी आप अपने आधार कार्ड पीडीएफ खोलने की कोशिश करोगे, इसे खोलने के लिए हर बार आपको पासवर्ड दर्ज करना होगा|
आपको मालूम ही होगा की जभि आप आपका आधार ऑनलाइन यूआयडीआय की वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो वह आधार पीडीएफ फाइल खोलने के लिए आपको पासवर्ड डालना अनिवार्य होता है|
यूआयडीआय ने आधार पीडीएफ फाइल को पासवर्ड हमारे सुरक्षा और एकांत को ध्यान में रखते हुवे ही डाला है, पर अगर आप किसी जल्द में हैं तो उस वक्त आधार पीडीएफ फाइल पासवर्ड दर्ज करके खोलने के लिए असुविधाजनक होता है, और कभी कभी तो जल्द में पासवर्ड याद करना तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है | तो आज हम आपको इस लेख में आधार से हमेशा के लिए पासवर्ड कैसे हटायें यह बताने जा रहें है|
एक बार पासवर्ड हटाने से आप आपका आधार कभी भी असीमित समय के लिए पासवर्ड दर्ज किए बिना खोल सकते हैं|
नीचे दी गयी पूर्ण प्रक्रिया का पालन करके आप आपके आधार से हमेशा के लिए पासवर्ड हटा सकते हैं और वो भी वैध डिजिटल हस्ताक्षर के साथ|
आधार से हमेशा के लिए पासवर्ड कैसे हटायें प्रक्रिया
सबसे पहले आपके कंप्यूटर या लॅपटॉप पे अडोबी पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेर इनस्टॉल्ड होना अनिवार्या है|
अगर आपके कंप्यूटर या लॅपटॉप पे अडोबी पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेर मौजूद नहीं है तो, आप यह लिंक विज़िट https://get.adobe.com/reader/ करके प्राप्त कर सकते हैं|
सुनिश्चित करें की आपके पास आपका आधार पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर या लॅपटॉप पे मौजूद हैं, नहीं तो आप उसी वक्त आपका आधार पीडीएफ फाइल यूआयडीआय की ऑनलाइन सर्वीसज़ की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं|
आप आपके कंप्यूटर या लॅपटॉप में आपका आधार पीडीएफ फाइल अडोबी पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेर से खोल दे|
आपको पीडीएफ फाइल खोलने के लिए पासवर्ड दर्ज करने की लिए सॉफ्टवेर निवेदन करेगा, आप आपके आधार का पासवर्ड दर्ज कीजिए और ओक बटन पे क्लिक कीजिए|
आपका आधार आपके कंप्यूटर या लॅपटॉप के स्क्रीन में प्रदर्शन होगा|
तो अभी आपको पीडीएफ से पासवर्ड हटाने के लिए, फाइल में जाके प्रिंट बटन पे क्लिक करना होगा!
अगले स्क्रीन में से आपको प्रिंटर ऑप्षन से माइक्रोसॉफ्ट प्रिंट टू पीडीएफ प्रिंटर का चयन करके ओक बटन पे क्लिक करना होगा|
अगले स्क्रीन में आपको पीडीएफ का नाम सेट करने के लिए पूछेगा, आपके इच्छा के अनुसार कोई भी नाम दर्ज कीजिए और स्टोर करने के लिए सेव बटन पे क्लिक कीजिए|
बस इतना ही, अभी आप वह स्टोर किया हुवा आधार पीडीएफ की फाइल पासवर्ड दर्ज किए बिना खोल सके है| और वह फाइल आपको पासवर्ड डालने के लिए भी स्मरण नहीं करेगी|
तो इस तरह आप आसानी से आधार से हमेशा के लिए पासवर्ड हटा सकते हैं|