आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें सभी तरीके aadhar download kaise kare

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें (aadhar download kaise kare): अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या फिर अगर आपका आधार कार्ड अभी तक डाक द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है पर आपको SMS द्वारा संदेश पुष्टीकरणआया है की आपका आधार कार्ड बन चुका है, तो आप आपका आधार ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है|

Seva (सेवा)aadhar card kaise download karen (आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें)
Fee (शुल्क)बिना किसी मूल्य के
सीमाअसीमित
मांगपंजीकृत मोबाइल नंबर, आधार नंबर या आधार नामांकन आईडी या वि आयडी
आधार वेरिएंट जिसे डाउनलोड किया जा सकता हैबच्चे का आधार (baal aadhaar), वयस्क आधार (adult Aadhaar)
फ़ाइल फ़ारमैटPDF
आधार कार्ड निकालने की साइटhttps://uidai.gov.in/

aadhar card kaise nikale

इ आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, aadhar card download karne ke liye आपके पास आधार एनरोलमेंट स्लिप या पर्ची होनी चाहिए. आधार कार्ड एनरोलमेंट स्लिप पे आपका आधार कार्ड पंजीकर्ण की संख्या छपी होगी, तो आपको वही एनरोलमेंट नंबर ऑनलाइन दर्ज करके आपका आधार कार्ड पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं| अगर आपके पास आपका आधार एनरॉल्मेंट आयडी नहीं है तो आप आधार नंबर से भी aadhaar nikal saktey hai यानि की आधार कार्ड download कर सकते है|

आधार कार्ड डाउनलोडिंग ke उपयोग

आधार खो जाने पे तुरंत apna aadhar card डाउनलोड करें

आधार अपडेट किया है तो new aadhar card नये विवरण के साथ download kare

अपना आधार साथ लाना भूल गये है तो आधार कहा भी डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है

आधार कार्ड डाउनलोड pdf की मान्यता असली आधार कार्ड जो की आपको डाक द्वारा मिलता है उसी समान होगी|

इ आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गये ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं प्रकक्रियायों का ध्यान से पालन करें|

आवश्यकता aadhar card download karna hai तो

(आधार कार्ड डाउनलोड करना है) aadhar card download karna hai तो आपको नीचे दिए गये चीज़ों की ज़रूरत पड़ेगी, यह चीज़ें आधार डाउनलोड करने की प्रक्रिया के लिए अनिवार्य है|

Aadhaar Number/ Enrolment Number / VIDRegistered Mobile Number

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करते हैं: आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए, आपको आपकी आधार कार्ड की अक्नालेज्मेंट स्लिप या रेसिडेंट कॉपी सामने तैयार रखनी होगी| और क्यों की यह मोबाइल नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करें की प्रक्रिया है तो साथ में आपको आपका आधार से जुड़ा हुवा यानी की लिंक्ड मोबाइल नंबर आपके पास में रखना होगा|

आपके कंप्यूटर, लॅपटॉप या फोन के वेब ब्राउज़र से aadhar card download karne ki website https://uidai.gov.in/ पे चले जाइये (https://uidai.gov.in/ यह एकमात्र आधिकारिक आधार कार्ड निकालने की साइट है)

UIDAI Language Select

आपको भाषा का चयन करना होगा

भाषा की चयन करने के बाद, आप UIDAI वेबसाइट के होमपेज पे पहुँच जायेंगे

UIDAI Homepage

UIDAI के होमपेज पे पहुँचते ही aadhar card downloading karna hai तो डाउनलोड आधार ऑप्षन पे क्लिक कीजिए

डाउनलोड आधार पे क्लिक करते ही एक नया माय आधार का पेज खुलेगा

Welcome to myAadhaar

माय आधार के पेज में से आपको डाउनलोड आधार ऑप्षन पे क्लिक करना है

यह आपको इ आधार डाउनलोड के पेज पे लेके चला जाएगा

इ आधार डाउनलोड

E-Aadhaar पेज पे पहुँचते ही एक आधार डाउनलोड फॉर्म आपके सामने आ जाएगा, आपको पहले ऑप्षन से सेलेक्ट 12 डिजिट आधार नंबर /16 डिजिट वर्चुयल आयडी (वीआयडी) / 28 डिजिट एनरोलमेंट आयडी (इआयडी), इन में से कोई भी एक विकल्प चुनिए जो की आपके पास उपलब्ध है|

आधार कार्ड निकाले आधार नंबर से/ आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे निकालेअगर आप आधार नंबर चुनते है तो आपको नीचे दिए गये जगह पे १२ अंकों वाला आधार नंबर दर्ज करना होगा
enrolment aaydi sey aadhaar card nikaley
(नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले)
अगर एनरोलमेंट आयडी चुनते है तो २८ अंकों का एनरोलमेंट नंबर जो की आपके एनरोलमेंट रिसीट पे है वो दर्ज करना होगा| यह एनरोलमेंट आयडी को नामांकन संख्या भी कहा जाता है|
VID sey Aadhar card nikaleyअगर आप वर्चुयल आयडी चुनते है तो आपको १६ अंकों वाला वर्चुयल आयडी नंबर दर्ज करना होगा|

अंक दर्ज करने के बाद आपको जो चित्र पे अक्षर या संख्या दिख रही है वह आपको नीचे दिए गये कॉलम में टिक से दर्ज करना होगा, बाद में आपको सेंड ओटीपी पे क्लिक करना होगा|

eAadhaar Verify and Download

सेंड ओटीपी पे क्लिक करते ही आपको वन टाइम पासवर्ड (OTP) रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे SMS द्वारा प्राप्त होगा, वह कोड आपको नीचे दिए गये एंटर OTP कॉलम में दर्ज करना होगा

ओटीपी दर्ज करने के बाद वेरिफाइ & डाउनलोड पे क्लिक कीजिए|

आधार कार्ड डाउनलोडिंग

वॅलिडेट & डाउनलोड बटन पे क्लिक करने पे आपका आधार कार्ड डाउनलोडिंग होना चालू होगा, डाउनलोड किया हुआ आधार कार्ड पीडीएफ खोलने के लिए आधार कार्ड पीडीएफ फाइल पे डबल क्लिक कीजिए|

माय आधार कार्ड डाउनलोड किया हुवा फाइल ओपन करने के लिए सबसे पहले आपको पता करना होगा की आपके कंप्यूटर पे अडोबी आक्रोबॅट पीडीएफ रीडर या फिर अन्य पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेर मौजूद है या नहीं, डाउनलोड किया हुआ आधार पीडीएफ फाइल खोलने के लिए आपको यह सॉफ्टवेर की ज़रूरत होगी| अगर यह सॉफ्टवेर आपके कंप्यूटर पे मौजूद नहीं है तो आप कृपया आक्रोबॅट पीडीएफ रीडर सॉफ्टवेर डाउनलोड करके कंप्यूटर पे इनस्टॉल कर लीजिए|

eAadhaar Password

आपको यह आधार कार्ड पीडीएफ फाइल खोलने के लिए आपके नाम का चार शब्ध बड़े अक्षर में और उसके साथ आपके जन्म का साल डालके खोलना होगा|

पासवर्ड दर्ज करने के बाद आपका ई-आधार कार्ड पीडीएफ फाइल खुल जाएगा और आप आधार कार्ड प्रिंट भी निकाल सकते है|

इस तरह आसानी से आप अपना डाउनलोड आधार कार्ड pdf, आधार नंबर, एनरोलमेंट या फिर ईआयडी से nikal सकते हैं|

आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें

आधार नंबर से aadhar kaise download karen: यह आधार डाउनलोड करने का दूसरा तरीका भी UIDAI की वेबसाइट का उपयोग करके किया जा सकता है|

इस तरीके से ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए UIDAI वेबसाइट पे चले जाइए https://uidai.gov.in

UIDAI Language Select

वेबसाइट पे पहुँचे ही आपको भाषा का चयन करना होगा

भाषा का चयन करते ही UIDAI का होमपेज ओपन होगा

UIDAI Homepage

UIDAI के होमपेज से Download Aadhaar पे क्लिक कीजिए

यह आपको माय आधार के पेज पे लेके चला जाएगा

माय आधार के पेज पे लोगिन बटन पे क्लिक कीजिए

Login Page

लॉगिन बटन पे क्लिक करते ही, लॉगिन पेज ओपन होगा

इस पेज पे आपको आपका आधार नंबर दर्ज करना होगा, उसके बाद जो CAPTCHA कोड दिख रहा है वह नीचे दिए गये जगह पे दर्ज करना होगा

उसके बाद सेंडओटीपी बटन पे क्लिक कीजिए

आपके आधार रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे ओटीपी कोड प्राप्त होगा

प्राप्त हुवे ओटीपी कोड को एंटर ओटीपी की जगह पे दर्ज कर दीजिए और लॉगिन बटन पे क्लिक कर दीजिए

सुसेसफ़ुल्ली लॉगिन हो जाने के बाद अगले पेज पे सभी सर्वीसज़ की सूची दिखाई जाएगी

MyAadhaar Services

यह सर्वीसज़ में से डाउनलोड आधार पे क्लिक कीजिए

Review your Demographics Data of Aadhaar before download

अगले पेज पे आपके आधार के सभी विवरण फोटो के साथ दिखाया जाएगा

myAadhaar Login Download

आपके विवरण पेज पे जो नीचे डाउनलोड बटन दिख रहा हे उसपे क्लिक कीजिए

डाउनलोड बटन पे क्लिक करते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोडिंग शुरू हो जाएगा

आधार कार्ड डाउनलोडिंग पूरा होने के बाद आप आपका आधार ओपन कर सकोगे| चाहे तो आप aadhar card ki photo प्रिंट भी ले सकते है|

माय आधार कार्ड डाउनलोड app sey aadhar card download kaise karen

mobile number se aadhar card kaise nikale: अगर आप मोबाइल एप के शौकीन है तो, यूआयडीआय आपको आधार एप से डाउनलोड करने का विकल्प भी देता है जिसको ई-आधार डाउनलोड इन मोबाइल भी कहा जाता है| तो चलिए जानते है किस तरह से आधार कार्ड डाउनलोड app से मोबाइल पर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

apna aadhar card kaise nikale mobile se: यूआयडीआय का अफीशियल आधार app है एम आधार (mAadhaar), अन्य आधार कार्ड निकालने वाला ऐप्स से सतर्क रहिये, UIDAI का एम् आधार ही एक मात्र आधिकारिक अप्प है जिससे की आधार डाउनलोड करें

आपको यह आधार एप डाउनलोड करने के लिए आपके फोन के एप स्टोर से एम आधार सर्च करना होगा|

सर्च करने के बाद आप यह एप आपके फोन पे इनस्टॉल कर लीजिए|

अगर आपको एम आधार कार्ड डाउनलोड ढूंढ़ने में असुविधा हो रही है तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पे क्लिक करके एम आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है|

एम आधार डाउनलोड और इनस्टॉल हो जाने के बाद, एप ओपन कीजिए|

एम आधार एप पहली बार आपको परमिशन्स अनुरोध करेगा, आपको सभी परमिशन्स अनुमति (allow) करनी है|

एम आधार एप की होम स्क्रीन में से डाउनलोड आधार विकल्प पे टॅप कीजिए|

एम आधार होम स्क्रीन

अगले पेज पे आपको रेग्युलर आधार या मास्क्ड आधार से पसंदी चुननी होगी

अपनी पसंद चुनो

अगले पेज पे आपको आपके पास जो भी आधार के डीटेल्स है जैसे की आधार नंबर, वर्चुयल आयडी या एनरोलमेंट आयडी नंबर में से चयन करना होगा|

चयन करने के बाद आपको अगले पेज पे आपका आधार नंबर, वर्चुयल आयडी, या एनरोलमेंट आयडी जो भी आपके पिछले पेज पे चयन किया था वह विवरण आपको दर्ज करना है|

एम आधार डाउनलोड

नंबर दर्ज करने के बाद, नीचे दिए गये चित्र में जो भी अंक दिख रहे है वो आपको एंटर सेक्यूरिटी केप्चा के जगह दर्ज करके रिक्वेस्ट ओटीपी बटन पे टेप करना है|

आपको तुरंत आपके रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे ओटीपी कोड प्राप्त होगा, जो की आपको अगले पेज पे दर्ज करना है|

सत्यापित करना

आपको तुरंत आपके रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे ओटीपी कोड प्राप्त होगा, जो की आपको अगले पेज पे दर्ज करके वेरिफाइ बटन पे टेप कीजिए|

महत्वपूर्ण लेख

अगले पेज पे आधार डाउनलोडिंग होने के बाद आधार की ईकॉपी किस तरह से खोला जाए इसके बारे में जानकारी होगी, और उस पेज के नीचे ही ओपन बटन होगा|

आधार डाउनलोड करने के लिए आपको ओपन बटन पे टेप करना होगा|

आधार ओपन

ओपन बटन पे क्लिक करते ही कुछ ही सेकण्ड्स के अंदर आपका आधार डाउनलोडिंग हो जायेगा|

आपके फोन में जो भी पीडीएफ रीडर की एप है उस का चयन करके डाउनलोडिंग किया हुवा आधार ओपन कीजिए|

आधार ओपन करने के लिए आपको आपके आधार का पासवर्ड दर्ज करना होगा|

पासवर्ड डालने के बाद आप आपका आधार देख पाओगे और प्रिंट भी कर पाओगे|

आधार डाउनलोड

मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें: आधार कार्ड आपके फोन में डाउनलोड करने के लिए, जो तीन डॉट्स दिख रहे है उसपे टेप करके डाउनलोड ऑप्षन सेलेक्ट करके आपको आधार डाउनलोड करना है|

आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन विथौत मोबाइल नंबर

aadhar download kaise karen: उपर दिए गये सभी तरीकों के लिए आपको apna aadhar download करने के लिए रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की और आधार एनरॉल्मेंट आयडी या आधार नंबर की ज़रूरत पड़ेगी| पर जिन लोगों के का आधार से मोबाइल नंबर रिजिस्टर्ड नहीं है या फिर जिन लोगों के पास अपना आधार नंबर या एनरॉल्मेंट नंबर मौजूद नहीं है, वह लोग किस तरह से अपना आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन विथौत मोबाइल नंबर कर सकते है यह हम आपको बताएँगे|

Bina Mobile Number ya Aadhaar Number ya enrolment id sey आप apna aadhar download online nahin कर सकते हैं| बल्कि अपना आधार बिना मोबाइल नंबर, एनरलमेंट नंबर या आधार नंबर निकलने के लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा|

आधार सेवा केंद्र में आपको आधार प्रिंटिंग सेवा का लाभ उठाना होगा, जो की एक भुगतान की गई सेवा हैं| अगर आपके पास आपका मोबाइल नंबर आधार से रिजिस्टर्ड नहीं हैं तो भी आप वहाँ से आपके naam se aadhar card निकलवा सकते है| आपके पास आपका आधार नंबर या फिर एनरॉल्मेंट नंबर ना होने पे भी आप यहाँ से आपका आधार प्रिंट निकलवा सकते है|

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको सेवा केंद्र पे आपको आपका आधार डीटेल्स यानी की आपका नाम, जन्म तिथि, बतानी होगी जिससे की ऑपरेटर आपका आधार ढूंड सके| यह सब डीटेल्स दर्ज करने के बाद ऑपरेटर आपका बिओमेट्रिक्स यानी की आपका फिंगरप्रिंट्स वेरिफिकेशन के लिए माँगेगा जिसे की पता चले की यह आधार आपका ही है|

वेरिफिकेशन सुसेस्सफुल होने के बाद आपको वहाँ ही तुरंत आधार का प्रिंट दिया जाएगा|

आपको इस सेवा का उपयोग करने के लिए लागू शुल्क का भुगतान करना होगा|

नाम जन्मतिथि और पिन कोड से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

आज की तारिक़ में आधार कार्ड सभी जगह पे माँगा जाता है जैसे की बॅंक ख़ाता खोलने के लिए, ई-केवाईसी प्रोसेस के लिए, और अनेक सब्सिडी और योजना का आवेदन करने के लिए|

तो आज हम इस लेख में यह चर्चा करेंगे की अगर आपके पास अभी आपका आधार नामांकन संख्या या आधार संख्या उपलब्ध नहीं है और आपको उसी समय आपका भौतिक आधार कार्ड चाहिए तो कैसे करके आप नाम जन्म तिथि और पिन कोड से आधार कार्ड डाउनलोड करें यह बताने जा रहे है|

नाम जन्मतिथि और पिन कोड से आधार डाउनलोड करना मुनकीन नहीं है| पर नाम और रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल अड्रेस के मदद से आप आपका आधार नंबर या एनरॉल्मेंट आयडी पता कर सकते हैं|

  • तो आपका आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट नंबर पता करने के लिए आधार के वेबसाइट पे जाना होगा
  • आधार के वेबसाइट के होमपेज पे Retrieve Lost or Forgotten EID/UID पे क्लिक करना होगा
रिट्रीव ईआयडी / आधार नंबर
  • माय आधार Retrieve Lost or Forgotten EID/UID की पेज पे पहुँचते ही आधार नंबर या एनरोलमेंट नंबर से कोई भी एक ऑप्षन सेलेक्ट कीजिए जो आपको पता करना है|
  • आगे आपको आपका पूरा नाम, ईमेल आयडी, या मोबाइल नंबर, जो आपने आधार कार्ड एनरोलमेंट के समय दिया था वही विवरण दर्ज करें|
  • बाद में जो चित्र में शब्ध दिखाई दे रहे है वह शब्ध एंटर Captcha Verification की जगह पे दर्ज कीजिए और सेंड ओटीपी पे क्लिक कीजिए|
रिट्रीव ई आयडी / आधार नंबर ओटीपी
  • आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी पे आपको वन टाइम पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा, वह कोड आपको एंटर ओटीपी की जगह पे दर्ज करके वेरिफाइ ऑटिपी बटन पे क्लिक कीजिए|
  • आपको आधार नंबर या आधार एनरोलमेंट नंबर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आयडी पे प्राप्त होगा|
  • तो आपने अभी आपका आधार या आधार एनरलमेंट आयडी बिना जन्मतिथि और पिन कोड, पर सिर्फ़ नाम से पता कर चुके है| तो आपको अभी आपका आधार डाउनलोड करने के लिए रेग्युलर डाउनलोड प्रोसेस जो की हमने आपको उपर लेख में बताया है उसका पालन करना होगा|

fingerprint se aadhar card kaise nikale

अगर आप ऑनलाइन finger se aadhar card kaise nikale यह सोच रहे है तो, आपको बता दे की फिंगर से आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करने की सुविधा अभी तक ऑनलाइन या फिर मोबाइल पे उपलब्ध नहीं है| बल्कि finger se aadhar card download या फिर thumb se aadhar card download करने के लिए आपको नज़दीकी आधार सेवा केन्द्रा जाना होगा|

fingerprint se aadhar download करने के लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाते समय आपको आपका आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर, या फिर वीआयडी अत्यादि लेके जाना होगा|

आधार सेवा केंद्र पे आपको बताना होगा की आपको आधार कार्ड निकालना है

सेवा सेण्टर कार्यकर्ता आपका नाम पूछेगा और आपके फिंगरप्रिंट से ऑथेंटिकेट करेगा

अगर आपका फिंगरप्रिंट आपके आधार से मैच होता है तो कार्यकर्ता को आपकी आधार का प्रिंट निकालने का विकल्प मिलेगा

aadhar card finger se download की सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको मामूली शुल्क का भुगतान करना होगा

और इस तरह आप fingerprint sey aadhar card download kar saktey hai

क्या आधार कार्ड डाउनलोड बाय नाम एंड डेट ऑफ बर्थ से हो सकता है?

नहीं आप आधार कार्ड सिर्फ़ आधार नंबर,ईआयडी या वीआयडी से डाउनलोड कर सकते है| ना की नाम एंड डेट ऑफ बर्थ से|

baccho ka aadhar card kaise download karen?

badon ka ya baccho ka aadhar card download karney ka tarika saman hai.

मोबाइल नंबर से आधार कार्ड कैसे निकाले?

Agar aapko online Aadhaar download karna hai toh registered मोबाइल नंबर hona aniwarya hai| मोबाइल नंबर ke bina aap आधार कार्ड निकाल nahin saktey|

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाला जाता है?

नाम से आधार निकलना नामुनकिन है, अगर आपको आपका आधार नंबर मालून नहीं है तो आप पहले आपका आधार नंबर नाम से पता कर सकते है. पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

क्या aadhar card photo download फॉर्मॅट में डाउनलोड हो सकता है?

ऑनलाइन आधार केवल पीडीएफ प्रारूप में जारी किया जाता है, image या फोटो प्रारूप में नहीं क्योंकि image को पासवर्ड सुरक्षा से सुरक्षित नहीं किया जा सकता है। अगर aadhar card image download फॉर्मॅट में उपलब्ध किया जाता तो इससे गोपनीयता खतरे में पड़ जाती|

bina mobile number ke aadhar card kaise download kare?

bina mobile number ke aadhar card download nahin kiya ja sakta.

1 thought on “आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें सभी तरीके aadhar download kaise kare”

Leave a Comment

3 + 4 =

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.