अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।

तो चलिए जानते है अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से ऑनलाइन कैसे जोड़ें

एप स्टोर में  वोटर हेल्प लाइन एप खोजें और डाउनलोड करें

इनस्टॉल होने के बाद एप खोले, और होमपेज में से वोटर रेजिस्ट्रेशन पे क्लिक करें

Electoral Authentication Form (Form 6B) पे क्लिक करें

लेट्स स्टार्ट बटन पे क्लिक कीजिए

मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और सेंड ओटीपी बटन पे क्लिक कीजिए

ओटीपी दर्ज कीजिए और वेरिफाइ बटन पे क्लिक कीजिए

क्या आपके पास वोटर आईडी नंबर है? में से हान सेलेक्ट कीजिए और नेक्स्ट बटन पे क्लिक करें

मतदाता संख्या और राज्य दर्ज करें और फेच बटन पे क्लिक करें

रेकॉर्ड मिलने का मेसेज आ जाने के बाद प्रोसीड बटन पे क्लिक कीजिए

नेक्स्ट बटन पे क्लिक कीजिए

स्क्रॉल डाउन करें

आधार मोबाइल ईमेल जगह दर्ज करें और डन बटन पे क्लिक करें

कन्फर्म बटन पे क्लिक करें

आपका वोटर आयडी आधार से लिंक करने का आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है, नीचे एक रेफरेन्स आयडी जेनरेट होगी वो आप सुरक्षित टीका करके रखें ताकि आप भविष्य मैं स्टेटस ट्रॅक कर पायें