हमने आपको पिछले पोस्ट में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े यह बताया था| पर वो पोस्ट उन लोगों के लिए था जिन लोगों ने अपना मोबाइल नंबर आधार कार्ड बनाते समय नहीं दिया था| तो आज हम आपको इस आर्टिकल में आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदलें यह बताने जा रहे हैं|
यह पोस्ट आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदलें उन लोगों के लिए है जिन लोगों को आपना रिजिस्टर्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर बदलना हैं|
आप आपका आधार रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सिर्फ़ कुछ ही क्षण मैं ऑनलाइन बदल सकते हैं| नीचे दी गयी प्रक्रिया आपको आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदलें यह सिखाएगा|
Table of Contents
प्रक्रिया: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन कैसे बदलें
- आपका रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर बदलने के लिए आधार सेल्फ़ सर्विस अपडेट पोर्टल पे यहाँ क्लिक करने जाइए|
- आधार सेल्फ़ सर्विस अपडेट पोर्टल में आपको आपका १२ अंकों का आधार नंबर दर्ज करके नीचे दिए गये चित्र में जो शब्ध दिखाई दे रहे हैं वह शब्ध दर्ज करना होगा और उसके बाद सेंड ओटीपी बटन पे क्लिक कीजिए|
- आपको ओटीपी नंबर एसएमएस द्वारा आपके रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे आ जाएगा, वह कोड आपको एंटर रिसीव्ड ओटीपी के जगह पे दर्ज करना होगा और उसके बाद लोजीन बटन पे क्लिक कीजिए|
- आपको अगले पेज से सेलेक्ट फील्ड्स टू अपडेट में से जो विवरण आपको बदलना हैं वह सेलेक्ट करना होगा, जैसे की यहाँ आपको आपका मोबाइल नंबर बदलना हैं तो आपको मोबाइल नंबर फील्ड सेलेक्ट करके सब्मिट बटन पे क्लिक कीजिए|
- अगले पेज पे आपको आपका नया मोबाइल नंबर जो आपको बदलना है वह मोबाइल नंबर दर्ज करके सब्मिट अपडेट रिकवेस्ट बटन पे क्लिक करना होगा|
- अगला पेज आपको आपने जो नया मोबाइल नंबर दर्ज किया है वह आपको समीक्षा करने के लिए बोलेगा, अगर सब विवरण सही हैं तो “I confirm that i have read the instructions carefully and the information provided by me to the UIDAI and the information contained herein is true, correct and accurate.” आक्सेप्ट करके प्रोसीड बटन पे क्लिक कीजिए|
- आगले पेज पे आपको आपका अपडेट रिक्वेस्ट कंप्लीट हो गया है करके संदेश दिखाएगा| उस पेज पे आपका अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यूआरएन भी होगा, वह नंबर आपको संभलके रखना होगा| आप वह अपडेट रिक्वेस्ट प्रिंट या डाउनलोड करके आपके कंप्यूटर पे स्टोर करके रख सकते हैं|
- अपडेट रिक्वेस्ट नंबर यूआरएन से आप आपका आधार अपडेट रिकवेस्ट ऑनलाइन ट्रॅक कर सकते हैं| आपका नया मोबाइल नंबर आपके आधार नंबर से १० से १५ दिनों के अंदर अपडेट हो जाएगा और आपको यह एसएमएस द्वारा भी पता हो जाएगा|
इस तरह आप आसानी से आपका आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन बदल सकते हैं|
Leave a Reply