मोबाइल पर आधार कैसे प्राप्त करें

आधार नामांकन आयडी यानी की आधार एनरोलमेंट आयडी देकर अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर अपना आधार कैसे प्राप्त करें यह हम आपको इस लेख में बताने जा रहे है| यह विकल्प मोबाइल पर आधार प्राप्त करने का तरीका उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण होगा जिन लोगों को आपना आधार नंबर मालूम नहीं हैं और सिर्फ़ उनके पास आधार एनरोलमेंट आयडी मौजूद हैं, और उन लोगों को भी जिन लोगों के पास अभी तक उनका भौतिक आधार वितरित नहीं हुआ हैं|

नीचे दिए गये प्रक्रिया से आप आसानी से आपके मोबाइल पर आधार नंबर प्राप्त कर सकते है|

प्रक्रिया: मोबाइल पर आधार कैसे प्राप्त करें

  • अपने मोबाइल नंबर पे अपना आधार नंबर प्राप्त करने के लिए आप आपके ब्राउज़र से गेट आधार ऑन मोबाइल नंबर पे यहाँ क्लिक करके जाइए|
Get Aadhaar on Mobile
  • गेट आधार ऑन मोबाइल नंबर की पेज पे आपको ईआयडी (एनरोलमेंट आयडी) जो की १४ अंकों वाला होगा और उसके साथ डेट और टाइम दर्ज करना होगा, यह नंबर आपके आधार कार्ड एनरोलमेंट रिसीट पे मौजूद होगा|
  • आधार ईआयडी दर्ज करने के बाद आपको आपका रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करके, नीचे जो चित्र में शब्ध दिखाई दे रहे हैं वह शब्द आपको नीचे दिए गये जगह पे दर्ज करना होगा|
  • बाद में सेंड वन टाइम पासवर्ड बटन पे क्लिक कीजिए, आपको आपके रिजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे ओटीपी एसएमएस द्वारा मिल जाएगा| वह ओटिपि कोड आप एंटर ओटीपी की जगह पे दर्ज कीजिए और सब्मिट बटन पे क्लिक कीजिए|
  • आपको आपका आधार एनरोलमेंट नंबर आपके मोबाइल नंबर तुरंत ही एसएमएस द्वारा प्राप्त हो जाएगा|

इस तरह आसानी से आप मोबाइल पर आधार प्राप्त कर सकते है|

Leave a Comment

18 + 8 =

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.